1000+ Best Sad Shayari in Hindi सैड शायरी

Are you Searching for Sad Shayari to share on social media? then you came at right place because here are more than 1000 Sad Shayari in Hindi

अगर आप Sad feel कर रहे हो और Sad Shayari सर्च कर रहे हों तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्यूंकी यहां पर आपको 1000 से नहीं अधिक Best Sad Shayri in Hindi for life के लिए मिल जायेगे जिसे आप आपने social media पर use कर सकते हो 

दुनिया मे हर किसी को अलग अलग दुख है, दर्द है वह अलग अलग बातों का हो सकता है अक्सर लोग मुझे सैड शायरी की request करते है, इस लिए आज हम आपको कुछ खास सैड शायरी से आपका रूबरू कराएँगे. ताकि आप अपने अपने अन्दर के दुःख को निकल कर एक सफल जीवन की तरह अपने जीवन की एक नई सुरुवात कर सको 

Sad Shayari Hindi। Sad Quotes in Hindi 



बस उस एक इंसान की उम्मीदों को कभी टूटने ना दे
जिसकी उम्मीद सिर्फ और सिर्फ तुम हो 



हमे जो नहि मिलता इसका अपसोस नही करना,
मिलता है वही बस जो नसीब में होता है


जमाना कहता है बड़ी खूबसूरत है मेरी आँखें
लेकिन उन्हें किया मालूम इन आँखों मे कितना पनि भर हुआ है


किसी एक ने दिल तोडा
 तो किसी दूसरे ने भरोसा तोडा और लोग कहते की हम बदल गए


किसी की नज़रों मे हम बहुत पराए हो गए,
बरसों के बाद मिलने पर भी हाथ भी थाम न सके वह 


तुझे माँग माँग के तहक गए
मेरे होंठ भी मेरे हाथ भी


तुम्हारी यही बात आपकी अच्छी लगी की,
तुम ने हमे सीधे सीधे लबजो मे हमसे रिश्ता तोड़ने की बात कर डाली


मरने की बाद भी राहोंगे हमारे साथ,
बस तुम्हारी कब्र के बाजू वाली कब्र होगी हमारी


बहुत अच्छे लगते है तुम्हारे वादे,
हा लेकिन वह बात अलग है की तुम निभा नहि सके उन्हे


तुम मिटा नहीं सकोगे मेरी यादे तुम्हारे दिल से
हर मोड़ पर सताएंगे तुम्हें


रिश्ता मे दरार पड़ने की एक वजह ये भी है
की किसी को झुकना बिल्कुल पसन्द नही होता है


तुम्हारी यादे हमे कितना भी सताती हो लेकिन
याद रखना हम फिर से तुम से मिलन नहीं चाहेंगे


तुम्हारी यादे हमे कितना भी सताती हो लेकिन
याद रखना हम फिर से तुम से मिलन नहीं चाहेंगे


हमको उनसे बहुत प्यार था
बस प्यार का इज़रार करना जा रहा था तभी जुदा हो गए थे



वह फिर वापस नहीं आएगा यह पता मुझे
बस यही बात रोज दिल को समझाना पड़ता है


खामोश रहने वालों के जख्म
अक्सर बहुत गहरे होते है


उसे दिल लगाने वाले बहुत है इसलिए उसे हमारी कदर नहीं
काश यही आदत हमे भी लग जाए


प्यार की राह पर संभाल के चलना मेरे दोस्त
अक्सर लोगों के दिल यही पर टूट जाते है


उसकी नजर अंदाज करने के अंदाज को नजर न लगे


किसी दिल लगाने वाले को सास थम जाने की कोई परवा नहीं
कूँकी वह दिल टूटने का दर्द उससे कही ज्यादा होता है

Sad Life Shayari in Hindi


हमसे थोड़ा सा दूर जाके वह हमे रुला रहे है
लेकिन जिस दिन हम आपसे दूर जाएंगे तब तुम सारी उम्र भर रोओगे


हमसे थोड़ा करीब आके हमे जानो 
दूरिया तो बीच मेके फासले बड़ाती है


किसी ने हम से एक बार बेवफाई कर डाली तब से लेकर  
आज तक हम प्यार न कर पाए किसी से


हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है,
रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है.,  


मुजे नहीं पता की वही कभी मेरी थी या नहीं
लेकिन मैं सिर्फ सारी उम्र भर उसका रहूँगा


तुम्हारी बात और हमारी बात सच मे अलग है
कूँकी तुम ने कुछ समय बिताया है और हमने सारी उम्र


इतनी प्यार मत करना किसी से
जो लोग बात नहीं करते वह प्यार क्या करेंगे 

Saddest Shayari

जब तक हो सके तब तक साथ रहना
जब साथ वाले ही भीगड़ गए तब टूमे भी बिगाड़ना पड़ेगा


तुम्हारी सांसो की खुशबु आज भी मेरे बदन से आती है कूँकी
तेरे बाद किसी को अभी तक नहीं लगाया सिने से लगाया नही मैंने अभी तक


हम बने हि थे तबाह होने के लिए
और आपका यूह छोड़ कर जाना तो एक बहाना बन गया


अब तो कोई समझने वाला भी नहीं मिलता  
जिसे समझाने जाते है वह खुद हमे समझा के चला जाता है


इस दुनिया मेँ हमारे भी अपने बहुत थे
लेकिन एक बार हमको इश्क हुआ तब से हम लावारिस बन गए


अगर कोई सजा मे मौत भी देगा तो वह भी काबुल करेंगे हम
लेकिन अब मोहब्बत नही करेंगे


वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे
फिर मुझपे नजर क्यू रखता है
मै किस हाल में जिन्दा हूँ
तू ये सब खबर क्यू रखता है 



Sad Shayari Status | 

Also Read:

अगर कोई तुम्हारे बाद मेरे साथ खड़ा हुआ है,
ये मेरा गम हैजो हर पल मेरा साथ देता है...!


अगर तुम्हारी किस्मत हमने लिखी हाती तो
तुम्हारी ज़िंदगी में प्यार की कोई कमी नहीं रहती


काश अपनी पसन्द पे थोडसा एतबार किया होता
काश हमने उसे उसी व्यक्त अपना लिया होता


इस मतलबी दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना
अगर किया तो भी अपने आसू को बेकार मे बहन मत


कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते है
फूलो पर कभी इस तरह ऐतबार मत करना


यह सज़ा न रोने की है न किसी को रुलाने की है
बस यह तो किसी को दिल लगाने की है 


हस्ते है तो आँखों से निकल जाते है आँसू
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है 


सज़ा लबो से अपनी सुनाई तो होती
रूठ जाने की वजह बताई तो होती
बेच देता खुद को तुम्हारे लिए
कभी खरीदने की चाहत जताई होती 


तेरे कहने से तुझेसे दूर चला आया मगर
मुझको लगता है मै अपने भी करीब नही  


अकेले रहना एक अजीब सा सुकून देता है।
हम किसी के लौटने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं
या किसी के जाने से डर नहीं रहे हैं।


कौन जानता है कि अब इसकी जरूरत किसे हो सकती है?
सुनो, तुझे आज भी सबसे ज्यादा जरूरत मेरी ही है



मैं वैसा ही रहता हूं जैसा मैं पहले था,
आपके पहले और बाद में दोनों





बेवफा, मेरे दोस्त से बदला लेने की कोई जरूरत नहीं है
उसे जिंदगी भर अफसोस के साथ छोड़ना बेहतर है



 


मैं अपनी रातें इस तरह से बात करते हुए बिताता था
चलो कल हमारी बातचीत जारी रखें देर हो रही है



Sad Shayari Copy paste | 



अगर मैं कभी भी हमारे अलग होने के बाद आपसे मिलता हूं,
तब तो मेरी सांस ही रुक सकती है



ज़ख्म देखकर इज़हार क्या करे
हम भी तो निशाना बन गए फिर वार क्या करे


मर जाने के बाद भी हमरी आंखे खुली रही है तुमहरे इंतजार में
अब इससे ज्यादा उसका इन्तजार भी भला कैसे करे


काश आसुओं के साथ यादे बह जाती
काश ये ख़ामोशी सब कुछ कह जाती


तुम साथ थे तब तुम्हारी परवा नहीं थी और अब
जो तुम साथ नहीं हो तो तुम्हारी याद जीने नहीं देती


करली तसल्ली दिल तोड के मेरा
मैंने कहा था कुछ नहीं है इसमें तेरे सिवा


टुटा हो दिल तो दुःख होता हैं
कर के मोहब्बत दिल रोता हैं
दर्द का एहसास तब होता हैं
जब आपकी मोहब्बत के दिल में कोई और होता हैं 



वह कहती थी मेरा दिल पत्थर का है
लेकिन कितनी ताखत वाली थी वह जिसने पत्थर के दिल को भी चूर कर डाला



यादों के गुलशन मे गम के कांटे मिला करते हैं
दिल की धड़कनों मे दर्द ए सैलाब बहा करते हैं 


टूटे दिल वाले को आज कोही नहीं याद कर रहा है कूँकी
आज सभी लोग व्यस्त हैं नयें नयें दिल के रिश्ते जोड़ने में


जो लोग हमेशा मुश्कुराते बहुत है
वह अक्सर अपना दर्द छुपाते है


बहुत गहरा दर्द हुआ था हमे तबसे
आदत लग गई मुझे मुश्कुराने की


इस दुनिया में अजनबी ही रहना ठीक है कूँकी
किसी का अपना बनने के बाद लोग तकलीफ बहुत देते है


कुछ अपने ही लूट लेते है नहीं तो गैरों को क्या पता
इस दिल का धागा कमज़ोर कहा पड़ता है 


हमने इतना दर्द सह है की, कितना भी गम आए तो
सिर्फ हमे मुश्कुराना ही आता है


किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो?
तो हमने कहा की हमारे ज़िन्दगी में बहुत गम है
इस गम में दर्द है और दर्द में बहूत मज़ा है
और हम मजे है


कौन कहता है की प्यार मैं दर्द होता है
कुछ मोहब्बत ही खौफनाक होती है


हम तो फूलों की तरह कोमल रहते है
इसलिए कभी टूट जाते है तो कभी हमे कोई तोड़ देता है


Also Read: 


तुम चाहो तो मुझे अपना बना लो, या मुझे छोड़ दो
तेरा हर फ़ैसला मुझे मंज़ूर है


अँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊंगा
एक रोज़ फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा


हमने कभी सोचा नही था की तुम मुझे इतना तनहा कर जयोगे
जो अक्सर मुझे परेशांन देख कर मुझे दिलासा देता था


मत छीन अपना नाममेरे लब से इस तरह
इस ने अनजान ज़िन्दगी मैं तेरा ही नाम तो है


आ गया जिस रोज़ दिल को समझें मुझे
आप की ये बेरूखी किस काम की रह जाएगी


कोई किसी के बगैर मरता नहीं यह ज़िन्दगी की हकीकत है
लेकिन यह भी सच है की सिर्फ सांस लेने को ज़िन्दगी जीना नहीं कहते


हर जख्म की आगोश मैं दर्द तुम्हारा है
हर दर्द मैं डूब जाने का एहसास भी तुम ही हो


Heart Touching Sad Shayari | हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी 2 Line


किसी और को खुश करने के चक्कर मे हम अपने प्यार से बिछड़ गए
उसे और मुझे हमारी जुदाई मार डालेंगी


मर के किसी को किया इलज़ाम दे अपनी मौत का
यहाँ सताने वाले भी अपने है और दफ़नाने वाले भी अपने है


अकेले ही गुजारनी पड़ती है ज़िन्दगी
और तसलियाँ देते है जीना


चेहरे के मुस्कुराहट से मत समझना की खुश है हम
दिल मैं झाक के देखो कितने टूटे है हम


मैं तो अभी भी उसका इन्तजार कर रहा हु लेकिन
उसका पहिले से कोई और इन्तजार कर रहा था


अगर तुम नफरत भी करोगे तो भी आउंगा तेरे पास
कूँकी आदत नहीं है मुजे तेरे बगैर रहने की


हम से इतना दूर जाकर भी हमे रुलाते क्यूँ हो
याद कर नही सकते तो हमे याद आते क्यूँ हो


मत पूछा करो रात भर जागने की वजह हमसे
मोहब्बत मैं कुछ सवालों के जवाब नहीं होते


वो मेरा नाम न ले सिर्फ पुकारे तू सही
कुछ बहन तो मील के दोड़ के अऊ

Sad Shayari😭 Life


हम किसी से इश्क़ नहीं करते से उसने किया था नजबूर हमे
और फिर वो बेवफा बन गए


बहुत आसाँ है इश्क़ में हार के खुदखुशी करलेना
कितना मुश्किल है जीनाये हमसे पूछ लेना


तुधा सा इंतज़ार ही कर लेते
मेरे दिन बुरे थे मैं नहीं


मेरे ज़झक्मों का हौसला तो देख
तो हस दिया तो मैं भी तेरे साथ हास् दिया


नमक को हाथ में लेकर सनम सोचते क्या हो
हजारों जख्म दिल मैं है जहाँ चाहो छिड़क दो 


हमे हर कोई कहता है की उदास मत रहा करो
लेकिन मैं कहता हूँ की कोई एक तो वजह देड़ो मुश्कुराने की


लोग कहते है की प्यार निभाने के लिए होता है
लेकिन जमाने के लिए तो यह बस एक खिलौना है


एक बार अगर दिल की जमीन उजाड़ जाती है तो वह फिर से बसती नहीं
और जनाजे को कितना भी तराश लो उसमे रूह आती नही


अभी जो वह मेरे साथ नहीं तो मुझे कोई फरक नहीं पड़ता
बस मेरे दिल मे जो प्यार हुआ करता है वहा अब किसी ने दिया हुआ दर्द है बस


जिसके लिए आप सबको इग्नोर करते हो अगर वह आपको इंग्नोर करता है
तो तब आपको दर्द का इहसास होता है


पता है तकलीफ क्या है
किसी को चाहना फिर उसे खो देना
और खामूश हो जाना


गिरते हुए आंसुओं को कौन देखता है
झूठी मुश्कान के दीवाने है सब लोग


जो दिल में आए वो सब करना
बस एक गुजारिश है किसी से अधुरा प्यार मत करना


मेरा सारा दिल टूट गया और उस टूटे दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी
मेरी हर साँसों ने हर पल उसकी ही रब से ख़ुशी मांगी


न जाने कैसा इश्क था उस बेवफा से
की जब बात आई मेरी आखिरी ख्वाहिश की उसमे भि हमने उसकी ही वफ़ा मांगी



कफ़न न डालो मेरे चेहरे पर
मुझे आदत है गम में मुस्कुराने की
रूक जाओ आज की रात मुझे न दफनाओ
एक ही तारिक है मेरी मौत की और जब उसकी डोली उठाने की


पास आकर सभी दूर चले जाते हैं
हम तो पहिले अकेले थे और फिर अकेले ही रह जाते हैं


इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे
जो मल्हम लगाने आने वाले भी एक और जखम दे जाते हैं


हम बैठें हैं तुम्हारे प्यार में चोट खाए
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द हमने है खाए


तुम अगर कितनी भी बेवफा निकलो, हम प्यार की कसम खाके कहते है
हमारे लब से तुम्हारे लिये सिर्फ और सिर्फ दुआ ही निकलेगी


दिल था अमीर और मुक़द्दर ग़रीब था
मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था
चाह कर भी कुछ कर ना सके हम
घर भी जलता रहा और समुंदर भी करीब था


बातों के सिलसिले अब थोड़े से कम हो गये 
क्यूंकी अब हम आपके लिए अजनबी जो बन गए


खुशियो से ज्यादा गम हो गये
क्या पता ये वक्त बुरा हे या बुरे हम हो गये


एक वो हैक्या नही कहते
एक हम है गिला नही करते
जान दे देगे सुन कर फरमाया

मरने वाले कहा नही करते


 
आँसू गिरने की आहट नही होती
दिल के टूटने की आवाज नहीं होती
गर होता उन्हें एहसास दर्द का
तो दर्द देने की उन्हें आदत नहीं होती


फूलों मे अक्सर कांटे होते हैं
प्यार करने वाले अक्सर रोते हैं
तड़पते है दीवाने तमाम उमर
और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं


बेवफा तेरा मासुम चेहरा
भुल जाने के काबिल नही
है मगर तु बहुत खुबसुरत
पर दिल लगाने के काबिल नही


हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम है किमेरे प्यार का.
तूने बेवफा बनके सिला दिया


जो नजर से गुजर जाया करते है
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते है
कुछ लोग दर्द को बया नही होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते है



आज उसकीयाद आई
जरूर किसी ने ठुकराया होगा उस को


 

अब अगर छोटीसी हिचकी आती है तो तुरंत पानी पे लेते है
ये व्यहम छोड़ दिया की कोई हमे याद करता होगा

 


मेरी हैसीयत से मेरी थाली मे मुझे परोसा है
तू लाख मुश्किलें भी दे मुझे फिर भी तुझपे भरोसा है





अपनी किस्मत पे इतना मत ईतरा, ऐ जिंदगी
अगर मैंने साँसे रोक ली तो, तू भी ना चल पायेगी





हमे भी मोहब्बत करना आता हैं...लेकिन हम कभी बोलते नही
क्योकि हमे रिश्ते निभाते आते है....तौलना नही




दिल तो कहता है कि छोड जाऊँ ये दुनिया हमेशा के लिए
फिर खयाल आता है कि वो नफरत किस से करेगा मेरे जाने बाद



इस दुनिया रहता हूँ लेकिन इस दुनिया का तलबगार नहीं हूँ
बाज़ार से गुज़रा हूँ लेकिन ख़रीदार नहीं हूँ



बिना तोड़े हीरे तराशे न जाते
वो दिल ही क्या जो टूटने के बाद पत्थर नहीं होते





हर शाम कहती है एक कहानी
हर सुबह शुरू होती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते हैं हर दिन लेकिन
मंजिल रह जाती हैं वही पुरानी




हम तो इतने कुँवारे है कि
ताश खेलते वक़्त भी हमारे पास "बेगम" नहीं आती




आंखे बंद करने से नींद नही आती
अच्छी नींद तो वह लोग लेते है जिसके पास किसी की यादें नही होती 




एक समय मे हम कहते मानते थे
और हम पर भी जान दिया करते थे 





अब काभी पास मे आकार भी अनजान बनकर गुज़रते है
जो किसी जमाने मे हमे दूर से ही पहचान लिया करते थे




तुमसे बिछड़ने के बाद जिंदगी एक तपस्या सी लगती है.
यहाँ तक कि यह साँस भी मुझसे नाराज़ लगती है।




आशाएं पालूं तो किसकी ओर लगाऊं?

मुझे तो अपनी जिंदगी भी बेवफा लगती है




क्या हुआ होता अगर मूड के देखा होता हमे

शायद दिल के घाव जरा से भर जाते




इस दुनिया में इंसान बहुत है लेकिन हमदर्द नहीं कोई
और जिंदगी थोड़ी है लेकिन अरमान बहुत है




आग बनाकर जलाती है तेरी यादे बस

याही दुआ है की तू इश्क बन कर बरसात करा दे मुझपर




क्या पता दर्द बनाते हुए गलती हुई हो भगवान से

जो से सकता है उसे ही सारी दुनिया दर्द दे दिया




प्यार इस कदर हुआ है तुमसे की तुमे देखे बिना सारी उम्र भर भी
लेकिन तुम्हे याद किये बिना एक पल भी नही




मुझे बाट लिया है इन गमों ने आपस मे से

जैसे बताते है किसी खजाने को






वह कहती थी की हमे साथ मे बहुत दूर तक जाना है

लेकिन थोड़े कदम चलकर बिझा कर बैठ गऐ




जितना तुमने सोच उतना कमजोर नहीं थे हम

बस दिल थोड़ा टूट गया था लेकीन लाचार नहीं थे हम





बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है





इस दिल के दर्द सुनाए किसे जो हमसफ़र है

वह तो अनजान बन कर बैठे है



sad shayari in hindi for life
saddest shayari
sad life shayari in hindi
sad love shayari in hindi






मेरा दिल करता है की तेरी ज़िंदगी को चाहत में सवार लूँ

तेरे सारे गम को अपनी रूह में उतार लूँ




अनगिनत सपनों से मुझे जगाए रखा,
मैंने आंसुओं को रोकते हुए तुम पर विचार किया...!






"थोड़ी दया करोइतना कठोर मत बनो।
यदि तुम नष्ट हो जाओगे तो क्या तुम मुझे अपने साथ ले जाओगे?




हमारा दिल करता है की तुम्हारी ज़िंदगी को चाहत में सवार लूँ

तेरे सारे गम को अपनी रूह में उतार लूँ

 


अगर हमें दर्द महसूस नहीं होता तो हम और क्या कर सकते थे?

इसलिए तो हम जीना नहीं बल्कि मरना पसंद करते है




इस कदर से चाहा है तुझे की सिर्फ तुमसे मुलाकात हो तुमसे

इस चाह में उम्र निकल गई है सारी




रात की सारी गहराईया हमारी आँखों में उतर आई
उस मे कुछ कुछ ख्वाब थे और बहुत सारी तन्हाई





तुमरी याद इस तरह आती है की करवट बदल बदल के

सारी रात निकाल जाती है अब कैसे बताए तउजे तुम्हें क्या 

चादर के नीचे कार्बन लगाकर कॉपी भेजे क्या




हर पल मिलने की आस तो रहती ही थी
अब लेकिन तो तुझे पाने की प्यास लगी रहती है 



आंसुओं के साथ वह बस एक ही बात दोहराता है,
तुम मुझे वैसे ही मुस्कुराते हो जैसे मैं पहले मुस्कुराता था...!





बस एक ही ख्वाहिश है मेरीवह पूरी हो जाए किसी मुश्किलों के बगेर
तुमसे आकर लिपटना है मुझबिना तेरी इजाजत के बगैर 




उस समय जो तेरे पलकों से बह रही थी हैं हल्के हल्के
उस से समज़ या रहा था मुजे कि वह तेरी मजबूरी नहीं थी वह तो तेरी बेवफाई थी 




छोड़ दियामुझे खुशी खोजने के लिए बोली लगाकर,
लेकिन उसका एम






खामूशी ही बेहतर है बातो से तो लोग अक्सर रूठ जाया करते है
Rula Dene Wali Shayari, 
रुला देने वाली शायरी




आज मेरे पास बहुत कुछ है लेकिन फिर

दिल तनहा तनहा रहता है शायद सब कुछ है लेकिन

तू नहीं है मेरे पास इसलिए हरपल उदास रहता हु




पहिले तो रुला कर मुस्कुराने की आदत थी उसे पता नहीं

यह आदत जख्म दे कर तड़पाने की आदत मे कैसे बदल गई




तेरे मुस्कुराने के अदाह पर तो मर जाते थे हम

इस बार तो सच में मार गए कूँकी बेवफाई करके जो तुम मुस्कुराये तुम




मैंने अपनी जिंदगी का हर दु:ख तुम पर जताया,

फिर भी तुम्हें मुझे दुख पहुंचाने का कोई हक नहीं था...! 





उसने मुझे खूब रुलाया था सुना है वह अक्सर रोती है

और मेरी तस्वीर गले लगाकर मुजे याद करती है।





वो रोज़ छत से तुम्हें निहार कर कहती थी 'तुम मेरे चाँद हो'
अबमैं और मेरा चाँद खूब मुस्कुराहट का आदान-प्रदान करते हैं...!




तेरी याद मेरे दिल में महफ़ूज़ है,

जैसे कोई गरीब आदमी अपने तिजोरी में पैसे रखता हो। 



जब मैं तेरी बेवफाई के बारे में सोचता हूं,

तो मुझे मरने जैसा महसूस होता है वैसे भी

मैं तुम्हारे बिना जी चुका हूं।




मैंने लिखना बंद करने का फैसला किया है क्योंकि

अब मैंने उसकी याद मे रोना बंद कर दिया है




साहब! इस शहर जालिम लोगों से भरा है,

 इसलिए सावधानी से चलना यहाँ तो दिल को

 अपने नफरत से तार-तार कर देते हैं...!




उसकी बेवफाई से मरना चाहूँगा ना की

उससे बदला ले पाऊँगा क्यूंकी आब तो नाम का मरना है

उसकी बेवफाई से तो पहिले ही मर गए थे।




हर आंसू आग की तरह यादों से जलता है,

ईसी आग मे जलकर मेरा दिल का प्यार भी जल कर ख़त्म हो गया है  



मैं सपने देखता रहा, खुद को नींद से जुदा कर रहा था,

अपने आंसुओं को वापस पकड़ने के लिए आप पर कुछ सोच रहा था...! 




तुम किस प्यार की बात कर रहे हो मेरे दोस्त?

ऐसी चीज़ जो दौलत से खरीदी जा सकती है...!






कोई अच्छा मौसम या हवा नहीं होगी,

बस बहुत सारे आँसू होंगे। लेकिन हम फिर भी आपको देखना चाहते हैं,

भले ही आप व्यस्त हों और हमें सांस लेने में कठिनाई हो रही हो।



Alone Sad Shayari in Hindi | अकेलापन अलोन शायरी




कभी – कभी तो मुझे उसकी इतनी याद आती है की

रोने के लिए रात भी कम पद जाती है 




वो तुम्हें मेरा चाँद कहती थी, और कहती थी रोज छत से तुम्हें देखती थी,

लेकिन अब तो वह शहर छोड़ कर चली गई और हमारा साथ भी





आंसुओं के बीच वह बस एक ही बात कहते हैं

तुम मुझे पहले की तरह मुस्कुरा दे सकते हो क्या?




मैंने सुन है की आप के पास कोई खिलोन्ना नहीं है,

आगर तुम चाहो तो आपना दिल एक बस देऊ क्या खेलने के लिए




 


मैंने सुना है कि आपका Time Pass करने वाला कोई नहीं है।

अगर तुम कहो तो मैं तुम्हें फिर से अपना दिल दुखाने दूँगा...!





वो दिल, किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा मत करो,

क्योंकि लोग अपने हाथों में खंजर लेकर चलते हैं...!





इतना मतलभी मत बनो, कुछ तो दया दिखाओ,

अगर तुम मर जाओगे तो क्या तुम मुझे अपने साथ ले जाओगे...?  





मुझे आपसे अलग होने का डर था

अब जब ऐसा हुआ है, तो आपका डर खत्म हो गया है



मैं और क्या कह सकता हूं? अगर

मेरा घर जल गया, तो इससे बड़ा दुख क्या है?




अगर तुम्हारे बाद किसी ने मेरा साथ दिया है तो

वो है मेरी उदासी जो हर पल मेरे साथ रहती है...! 



उसने छोड़ दिया, मुझसे खुशी पाने का चाहत को,

लेकिन उसकी यादों ने मुझे बिखर दिया...!




ए दोस्त, किसी दुखियारे को खुशी दें लेकिन

किसी से दिल लगाने की बात मत कर क्यूंकी

वह दुखियारा तो आपको दुआ देगा वराना

दिल देने वाली तो सिर्फ बेवफाई देती है




अगर मैं आपको याद करते हुए राख की ओर मुड़ता हूं,

तो यह याद रखें — आप मुझे बहुत याद करेंगे...!"




मरने के बाद भी हम तमाशा बनाएंगे,

तुम्ह ज़मीन पर चलोगे और हम तुम्हारे कंधों पर चलेंगे...!  





आप ही थे जिन्होंने मुझे सही मायने में समझा,

क्यूंकी तउजे पता था की तुम मुझे छोड़कर जाने के बाद में जी नहीं पाऊँगा


 


  


आपने मुझे इतना अकेला बना दिया है कि

मैंने खुद को नाराज करना शुरू कर दिया है.


 


 


अक्सर मैं बोलते समय चुप हो जाता हूं,

मुझे नहीं पता कि आप की यादें मुझे बीच में रोकतों क्यू है क्यों करती हैं.


 


  


मुझे पता था कि हम अलग हो जाएंगे,

लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे बहुत नुकसान होगा,

मौत से पहले अलग होना मौत से भी बदतर जिंदगी जिन नहीं था


 


 


यहां मैं लगातार बदलाव के बीच खुद को खोजता हूं,

लेकिन एक दीपक के साथ भी, यह देखने के लिए बहुत अंधेरा है


 


मेरा दिल अभी भी उससे उम्मीद पर कायम है,

भले ही वह दिखावा करता है कि हमने कभी बात नहीं की


 




 


मेरा जिंदगी उसके लिए एक जाल की तरह महसूस करता है,

जैसा कि हमारा प्यार किसी और के लिए तरसता है.


 

मुझे पता है कि आपने उस जगह को छोड़ दिया है,

लेकिन मैं अभी भी उसी पुराने पलों के लिए अभी भी याद आते है




अगर आपके पास कोई मुसीबत है,

तो मेरा खयाल छोड़ दो मैं आपके कोई मदद नहीं कर सकता

क्यूंकी में ज़िंदगी भर तुम्हारी मदद करता रहा और

तुम मुझसे बेवफाई करती रही


  


धीरे-धीरे लेकिन एक दीन पक्का हम दूर जा रहे हैं

आपकी यादों की मदद से दिन बीतते हैं


 


हवा चुपचाप मेरे पड़ोस को छोड़ देती है,

यह जानते हुए कि दिया अब जलाया नहीं जाएगा


  


मैं अक्सर अकेला रहता हूं, क्यूंकी में उसकी

भलाई के बारे में सोचता हूं।


  


उसने हमसे ही से प्यार सीखा था,

लेकिन उसने जो हमसे बेवफाई की

वह तो हमने सिकाई ही नहीं थी



  

किसी को इतना भी गहराई से प्यार न करें,

की वो आपको धोखा दे सकते हैं



 


किसी ने मेरे साथ अपना दर्द शेयर किया

और जब मैंने अपना दर्द शेयर किया तो वह सिर्फ बस रोने ही लगा




जिस तरह से मैं तुमसे प्यार करता था,

मैं उस तरह किसी और से प्यार नहीं कर सकता 


  


हर रात मैं टूट जाता हूं,

खुद को कोसते कोसते एक दीन खुदकों खत्म कर डालूँगा


 


जब बादल बारिश करना बंद कर देते हैं,

तो आपकी यादें हर दिन मेरे दिमाग में बाढ़ आ जाती हैं


  


दिल टूटना काफी दर्दनाक होता है

इस लिए किसी को दिल लगाने के बारे में सोचना भी मत


  


मेरी किसी से काफी मजबूत दोस्ती थी,

लेकिन फिर मेरे जिंदगी मे इश्क आया और सब तबाह करके चल गया


 


तुम हालत पर हंस रहे हो, लेकिन किसी दिन

तुम्हें भी पता चलेगा कि प्यार में कैसी तड़प होती है


 


मुझे एक अजनबी की तरह मत समझो

क्या आप अपने प्यार को इतनी आसानी से भूल जाते हैं?


  


मुझे दर्द होने का डर नहीं है;

मुझे डर है कि दर्द प्यार लाता है


 


जिस शहर में मैंने आपकी यादें मिलती है,

मैं कभी भी उस शहर के पास से भी गुजराता नहीं


  


मेरा दिल हमेशा दु:खी रहता है,

खंडहर में मौन के तरह




मुझसे मत पूछो कि मैं दुखी क्यों हूं

आपका नाम हमेशा मेरी कविता में अपना रास्ता खोजता है


 


तुम अपने वादों को भूल गए होंगे लेकिन,

मैं आपको अपनी आखरी सांस तक याद रखूंगा


  



भगवान देखता है कि कितने पाप करते हैं;

वह साथ मे उन लोगों को देखता है जो भरोसा तोड़ते हैं...!





तुम मेरी हालत पर दया करोगे जैसा कि,

मैंने तुम्हारे बारे में सोचा था कि मैं बिखर गया हूँ...!



मैं आपके सभी सवालों का जवाब हूं

मैं किसी का टूटा हुआ सपना हूँ...!



जो पल बचे हैं उन्हमे सिर्फ याद करने का क्या फायदा?

अगर वे सच में हमारे होते, तो वे कभी नहीं जाते



आप अमीर हो सकते हैं लेकिन

आप दर्द गरीबी को समझ नहीं सकते हैं,

चेहरे से मुस्कुराहट मिटा सकते हैं.



बस मेरे दुःख की गहराई की महसूस करो

ऐसा लगता है कि दु:ख का एक सागर मेरे सामने है


 


जब हम खेल खेलने में माहिर थे,

तो हम अपने दोस्त से प्यार की लड़ाई कैसे जीत सकते हैं?


 

zindagi sad shayari😭 life 2 line

 


गलती से प्यार में पड़ने के बारे में भी मत सोचो

यह जितना अच्छा है उससे कही ज्यादा दर्द देता है


 


मरने के बाद भी उसकी खुशबू मेरे चारों ओर घूम जाएगी,

क्यूंकी मरने के बाद ही तो मेरे दिल से उसकी यादे बाहर निकलेगी


 


मुझे यकीन है कि आपको एक बात याद होगी

कोई और नहीं बल्कि मेरा दिल के बारे मे कोई तो याद होगी


  


अब,मेरे लिए मेरे दर्द को समझ ने वाला कोई कोई कंधा नहीं है

मेरे आंसू चुपचाप मेरी गोद में गिर गए




  



भले ही रोशनी हमारी आँखों से फीकी पडी हो,

फिर भी हम जींदा रह सकते है लेकिन जब से

तुम्हने हमे छोड़ा है तब से जींदा रहने के उम्मीद खत्म हो गई है





जिस को हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं

यह उनके साथ एक दिन के हिस्से के लिए दिल तोड़ने वाला है,

यहां तक कि एक मुस्कान के साथ...! 





आपको लगता है कि आप हर चीज पर गुस्सा करते हैं,

खैर, कोई भी मेरे बिना जिया नहीं करता 




आपके पास एक मासूम दिल है,

लेकिन क्या होगा अगर आप मेरे जैसे किसी को मेरे बाद पाते हैं?

आखिरकार, आप उन्हें किसी अजनबी के लिए भी छोड़ देंगे


 


जो लोग कहते हैं कि अगर प्यार सच था,

तो हम कभी भी भाग नहीं लेंगे,

उन्हें बताएं कि प्यार सच था लेकिन उसका नहीं सिर्फ हमारा था 




जब मैं उन्हें याद करता हूं,

तो वे इसे महसूस करते हैं, वो बेचैन और शर्मीले हो जाते है




कुछ लोग मुझे आपके शहर में पहचानते हैं,

इन दिनों मे उनसे मिलने का बहाना जो ढूंढता था






लोग प्यार की गूँज पर हंसते हैं,

वह इस बात से अनजान हैं कि, प्यार उसके साथ मर गया




जो लोग दिन-रात अपनी मोहबत में वफादारी करते थे,

अब वे अपने गुस्से को भी सह नहीं कर पाते 




कितने सारे सबूतों की ज़रूरत थी? तुझे जब मैं कहता था कि

एक दिन, यहां तक कि तुम बदल जाएंगे





   


यहां तक कि अगर मेरा दिल और भरोसा टूट गया,

तो भी मैं आपको फिर से इश्क करता लेकिन आपके लिए

जो दिल्लगी थी वह तो बिखर गई है


 



वह मेरी किस्मत को आकार देने के लिए आए थे,

लेकिन जब वह चला गया, तो उसने इसे और भी बिखर दिया


 


 आपने दुनिया को बेवफाई की कला सिखाई है,

 दुःख के दायरे में एक दर्पण डाल दिया है


 


 hindi shayari sad 


मुझे मत देखो; मेरी आँखें खाली हैं,

यह मेरे दोस्त आराम करने के लिए मेरे पास कुछ सपने भी नहीं है


 


 


यह नाराजी एक पल में बीत जाएगी; जब एक बार फिर से

तूम मुझसे मोहबत्त करने का नाटक करेगा


 


अगर तुम मेरा दिल तोड़कर छोड़ दो तो क्या होगा?

मेरा दिल कितना भी टूटने के बाद उस दिल मे सिर्फ तुम ही रहोंगे




अगर आप हमसे अलग होना चाहते हैं,

तो क्या हम फिर कभी रास्ते नहीं पार कर सकते हैं  




प्यार एक नौकरी की तरह है;

आंसुओं में हमेशा ज्यादा लोग जरूर होंगे




मुश्किल समय में, दुबला होने वाला कोई नहीं है

बस कुछ फायरफ्लाइज़ अंधेरे को हल्का नहीं करते हैं


 


मेरा प्यार सिर्फ इसलिए गलत साबित हो गया क्योंकि
मैं उसपर भरोसा आँख बंद करके करता था


हमने उसे देखा और कोई मदद नहीं कर सका,
लेकिन मुझे अपने पिछले प्यार के नतीजे की याद दिलाता है


मुझे इतनी जल्दी जल्दी से प्यार न करें, मेरे दोस्त
एक पल के बाद इनमे दर्द जैसी यादें चुबती है


 
प्यार अक्सर लोगों को धोखा देता है
इसलिए बहुत आसानी से भरोसा मत करन किसी पर


 
 
मैं चाँद पर पहुंचने की कोशिश कर रहा था,
लेकिन इसके बजाय कुछ फायरफ्लाइज़ को पकड़ना भी बंद कर दिया

Shayari in Hindi sad life, sad Hindi Shayari on life
sad Shayari for life in Hindi


 
मैंने इस चिट्ठीओ में अपने दिल के लबजो को डाला है,
जिसमें तेरे प्यार के बारे में कड़वा सच भी शामिल है
 
 




सब कुछ सही लग रहा था जब वह मेरी तरफ से था
एक बार अलग होने के बाद, सब कुछ धुंधला हो गया है


 




कोई ऐसा था जिसकी मैं चिंता करता था,

लेकिन अब वे किसी और की चिंता करते हैं




दोस्त, एक तबाह घर पर इतलाप मत करो,

किसी की शरारतो ने यहां बस्तियों को बर्बाद कर दिया है





मैं बिना किसी मतलब के अपना दिल उनके सामने रख देता था,

लेकिन अब वो अपनी Feelings को किसी और के साथ Share करते हैं 






मैं आपका हमेशा साथ देने वाला था लेकीन

तुम तो किसी नए को गले लगाने की बात करते हो






एक समय मे हम कहते मानते थे

और हम पर भी ‎जान दिया करते थे


 


काश ऐसा होता की कोई मुझे तंग करता और उसे पता चलता की

हमारा दर्द कितना गहेरा है समझ जाता कि मैं कब दर्द कर रहा हूँ


 

 


क्या हुआ होता अगर मूड के देखा होता हमे

शायद दिल के घाव जरा से भर जाते




 


काश कोई हमारे दिल में झाक कर देखता तब

शायद उसे हमारे दिल का हाल पता चलता



 


आग बनाकर जलाती है तेरी यादे बस

याही दुआ है की तू इश्क बन कर बरसात करा दे मुझपर


 


मेरी सिर्फ एक गलती है की मैंने 

अपनी कमजोरी किसी के सामने बया कर डाली


 


 


 


मुझे बाट लिया है इन गमों ने आपस मे से

जैसे बताते है किसी खजाने को

इश्क का दस्तूर ही ऐसा होता है की जो 

उसे जान लेता है बाद मे इश्क उसकी जान लेता है


 


 


broken heart sad shayari | प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line


 


 


बेवफाई करने वाले लोग हमे 

वफादारी करने की सलाह देते है


 


Sad Shayari in Hindi
Shayari sad
sad love Shayari in Hindi, sad Shayari status 

 


 


वह कहती थी की हमे साथ मे बहुत दूर तक जाना है

लेकिन थोड़े कदम चलकर बिझा कर बैठ गऐ


 


 


अब फर्क नहीं पड़ता है की आप कितना
याद कर रहो हो हमे जब साथ थे तब तो पराए जैसा बर्ताव करते थे




 


उस दर्द से तो हम ने हार माननी चाही लेकिन
कुछ हमारी जिम्मेदारियां हमें हार मानने से रोकती रही हैं




 


जब कोई आधमी बिल्कुल शांत रहता है,
इसका मतलभ वह बहुत टूटा हुआ है




 


जितना तुमने सोच उतना कमजोर नहीं थे हम
बस दिल थोड़ा टूट गया था लेकीन लाचार नहीं थे हम


 


हमारी मोहब्बत और भी अच्छी बन सकती थी 
अगर तुम हमसे बेवफ़ानी नहीं करती तो


 


 

sad shayari 2 line heart touching

 

 


 


मेरा दिल करता है की तेरी ज़िंदगी को चाहत में सवार लूँ
तेरे सारे गम को अपनी रूह में उतार लूँ


 


 

 


सोचा था की प्यार मे पड़ने के बाद मेरे दिल का हाल बेहतर हो जाएगा,
लेकीन प्यार करके देखा तो दिल का हाल 
बेहतर की जगह बत्तर हो गया है



 


लोग अपने गम भूलने के लिए शराब पीते है,
लेकिन मेरा दर्द इतना छोटा नहीं है जिसे शराब पीने



 


कभी –कभी तो मुझे उसकी इतनी याद आती है की
रोने के लिए रात भी कम पद जाती है



 


मेरा दिल बुलकुल भी कमजोर नहीं है क्यूंकी इतना
सारा दर्द लेकर भी जी रहा है जिंदगी हस्ते हस्ते



 


 

तेरी याद मेरे दिल में महफ़ूज़ है,
जैसे कोई गरीब आदमी अपने तिजोरी में पैसे रखता हो।


 


वह कहती है की हमने उसकी बात नहीं मानी
हम तो सपने में भी उसकी ही बात मानते है


 


मुझे आपसे अलग होने का डर था
अब जब ऐसा हुआ है, तो आपका डर खत्म हो गया है




 


हर किसी के नसीब में नहीं होता मोहब्बत मिलना,
हमारे नसीब में तो हमे सिर्फ बेवफाई, जुदाई, दर्द ही मिल पाया है




 


मैं और क्या कह सकता हूं? अगर
मेरा घर जल गया, तो इससे बड़ा दुख क्या है?


 


 


जिसने प्यार मे धोका खाया है वही तो महसूस 
करता है की इश्क की बेवफाई का दर्द


sad Shayari copy paste, sad moment Shayari




लोग प्यार की गूँज पर हंसते हैं,  

वह इस बात से अनजान हैं कि, प्यार उसके साथ मर गया है.


 


क्या जमाना आ गया है की बेवफाई करने वाले

लोग हमे वफादारी करने की सलाह देते है 


 


अगर आप हमसे अलग होना चाहते हैं,

तो क्या हम फिर कभी रास्ते नहीं पार कर सकते हैं



 


कुछ दर्द हर किसी को दिखाया नहीं जा सकता,
क्यूंकी कुछ लोग उसे देखकर ही मर जाने की बात करते है
 


 


जब हम खेल खेलने में माहिर थे,
तो हम अपने दोस्त से प्यार की लड़ाई कैसे जीत सकते हैं?


 


प्यार को तो कोई भी महसूस कर सकता है लेकिन
प्यार की बेवफाई का जो दर्द कोई दूसरा महसूस नहीं कर सकता


 

 


बस मेरे दुःख की गहराई की महसूस करो
ऐसा लगता है कि दु:ख का एक सागर मेरे सामने है


 

 


उसकी यादे भी अजीब है रुला देती है हमे हस्ते-हस्ते भी 

sad shayari life in hindi 

 

 


धीरे-धीरे लेकिन एक दीन पक्का हम दूर जा रहे हैं
आपकी यादों की मदद से दिन बीतते हैं


 


 


जिन्हे हम अपना समझते है अब तो वही अजनबी बनकर बैठे है


 

 


हवा चुपचाप मेरे पड़ोस को छोड़ देती है,
यह जानते हुए कि दिया अब जलाया नहीं जाएगा

 


 


कुछ इस तरह कला है हमारा दर्द जो बरदाश नहीं हो रहा 
और किसी को बताया भी नहीं जा सकता

 


मैं अक्सर अकेला रहता हूं, क्यूंकी में उसकी
भलाई के बारे में सोचता हूं।


 


कुछ ऐसी बाते होती है जो किसी को बताई नहीं जानी चाहिए
वरना लोग उसका मजाक बना देते है


  


मुझसे मत पूछो कि मैं दुखी क्यों हूं
आपका नाम हमेशा मेरी कविता में अपना रास्ता खोजता है


 

 


किसी तरह से भूल गए है हम तुझे आब और तेरी 
उस गलियों से गुजर कर वह यादे महसूस नहीं करनी है हमे


 


 


जब बादल बारिश करना बंद कर देते हैं,
तो आपकी यादें हर दिन मेरे दिमाग में बाढ़ आ जाती हैं


 


 


जब से उसने मुझे धोका दिया तबसे मुझे
अपने लोगों से ही दर लगाने लगा है


 


 


मेरी किसी से काफी मजबूत दोस्ती थी,
लेकिन फिर मेरे जिंदगी मे इश्क आया और सब तबाह करके चल गया


 




मेरे आँखों से निकले हुए आँसू बया करते है की 
उसने दिए वाले दर्द कोई साधारण नहीं थे


 


मुझे एक अजनबी की तरह मत समझो
क्या आप अपने प्यार को इतनी आसानी से भूल जाते हैं? 


 


Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx




Conclusion 


मेरे ख्याल से आप सभी ने इन Sad Shayari को पूरी तरह पढ़ लिया होगा, लेकिन अपको एक बार फिर याद दिला दू की नये के चाकर में पुराना मत भूलो और अपने दिल की पुकार को बदलो ठीक है. अब आपको अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में Share कर सकते है.


और साथ में आपने मेरे हिसाब से आप सभी ने शायद इस Sad Shayari वाली पोस्ट को पढ़ लिया होगा, अब आपको इन सभी शायरी को अपने दोस्तों में शेअर करना है. ताकि आपके दोस्तों आपकी इस दर्द भरी सैड शायरी को पढने के बाद आप से यह जरुर पूछे की भाई क्या हो गया.

तब आप उनको अपने दिल की बात आसानी से बता कर उनका प्रोत्सहन प्राप्त कर सकते हो. जिससे आपको अपने दिल में थोडा स आराम मिलेगा और आप अपने दुसरे काम पर पूर्ण रूप से फोकस कर सकोगे

Previous Post Next Post

Contact Form